जुलाई 2020: मकर लग्न व मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
मकर लग्न गोचरफल
मकर लग्न व मकर राशि वालों के लिए जुलाई 2020 सामान्य रहेगा माह के शुरुवात में सूर्य, बुध व राहु का षष्ठ भाव से गोचर रहेगा फलस्वरूप शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें, मीडिया की बातों पर अधिक ध्यान न दें अन्यथा तनाव बना रह सकता है, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा समय रहेगा, क्रोध पर नियंत्रण रखें, विपरीत परिस्थितियों से होते हुए सफलता प्राप्त होगी, मामा पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, 16 जुलाई को सूर्य गोचर बदलकर आपके सप्तम भाव में आ जाएंगे जिस कारण से जीवनसाथी के स्वभाव में तेजी अनुभव होगी, जीवनसाथी को समझने का प्रयास करें, आपकी कुंडली के सप्तम भाव का स्वामी चंद्र होता है जो यह दर्शाता है कि आपका जीवनसाथी थोड़ा भावुक व चंचल होंगे अतः उनको प्रेम से वश में करने की कोशिश करें विशेषतः 21 जुलाई के दिन जीवनसाथी के साथ विवाद से बचें अन्यथा बड़ा विवाद होने की संभावना रहेगा, माह के शुरुवात में शुक्र का पंचम भाव से गोचर रहेगा फलस्वरूप नवदंपत्तियों को संतान से जुड़ा शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, प्रेमियों के लिए यह अच्छा समय रहेगा, यदि आप किसी से प्रेम करते हैं व उन्हें विवाह के लिए प्रपोज करना चाहते हैं तो यह माह आपके लिए शुभ रहेगा, विद्यार्थियों को कुछ परिश्रम के साथ सफलता मिलेगी, जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं उनके विवाह हेतु कहीं बात चल सकती है, माह के शुरुवात में मंगल का तीसरे भाव से गोचर रहेगा फलस्वरूप छोटे भाई-बहन से संबंध मधुर होंगे व उनका सहयोग भी प्राप्त होगा, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, आवेश में आने से बचें, भाग्य वृद्धि हेतु अधिक प्रयास करना होगा और मेहनत का पूर्ण फल भी प्राप्त होगा, तामसिक चीजों के सेवन से बचें, ज्वर/सर दर्द, फोड़े-फुंसी होने या किसी प्रकार से चोट लगने की संभावना रहेगी, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, माह के शुरुवात में द्वादश भाव से गुरु व केतु का गोचर रहेगा फलस्वरूप आध्यात्म की ओर झुकाव बड़ेगा, खर्चों में वृद्धि होगी, घर के बड़े-बुजुर्ग, पढ़ाई व विद्यार्थियों पर धन व्यय होगा।
मकर राशिफल
माह के शुरुवात में शनि का लग्न से गोचर रहेगा फलस्वरूप जीवन में भागा-दौड़ी बनी रहेगी, कार्यस्थल पर कार्य का बोझ अचानक से बड़ सकता है किंतु जल्द ही बड़ी राहत भी अनुभव होगी, सीनियर आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे, 4 व 5 जुलाई का समय तनावपूर्ण रह सकता है, स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, 6 व 7 जुलाई को अचानक धन हानि के योग बनेंगे, घर से समय लेकर कार्यस्थल के लिए निकलें अन्यथा आपको यह दो दिन विलंब होने की संभावना अधिक रहेगी, 11 जुलाई के बाद से भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, 12 जुलाई के दिन भाई-बहन व पड़ोसियों से संबंध मधुर होंगे, 13 जुलाई को धन लाभ के योग बनेंगे, 14 जुलाई को किसी बड़े अधिकारी से मुलाकात संभव है किंतु उनके समक्ष बहुत सोच-समझ कर ही बोलें अन्यथा तनावपूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती है, यदि आप किसी से अपने प्रेम का इजहार करना चाहते हैं या अपने प्रेमी/प्रेमिका को विवाह के लिए प्रपोज करना चाहते हैं तो 17 जुलाई का दिन बहुत शुभ रहेगा, जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे, जीवनसाथी के साथ नजदीकियाँ बढ़ेंगी, 20 जुलाई के दिन अचानक धन हानि के योग बनेंगे या फिजूल खर्चों पर धन व्यय होगा, 21 जुलाई के दिन जीवनसाथी से विवाद करने से बचें, 26 जुलाई को अचानक धन लाभ के योग बनेंगे।
मकर राशिफल
कुल मिलाकर मकर लग्न व मकर राशि वालों के लिए जुलाई 2020 सामान्य रहेगा जिसमें नवदंपत्तियों को संतान से जुड़ा शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, प्रेमियों के लिए प्रेम विवाह के योग बनेंगे, विद्यार्थियों को कुछ परिश्रम के साथ सफलता प्राप्त होगी, तनाव लेने से बचें, जीवनसाथी के साथ नजदीकियाँ बढ़ेंगी, खर्चों में वृद्धि होगी, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, माह की 4, 5, 6, 14, 18, 19, 20, 21, 23, 24 व 31 तिथियों पर विशेष सावधानी बरतें, मेरे अनुसार यदि मकर लग्न व मकर राशि वाले व्यक्ति यदि नित्य सूर्य को जल देकर अदित्यहिर्दय स्तोत्र का पाठ करें व अमावस्या के दिन विष्णुसहस्त्र नाम का पाठ कर बहते पानी में नारियल प्रवाहित करें तो लाभ होगा।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
Mobile:- 9919367470