कन्याओं के विवाह में आ रही बाधा तो करें यह अचूक उपाय
विवाह बाधा निवारण हेतु उपाय
आज-कल कन्या के विवाह की समस्या प्रायः प्रत्येक गृहस्थ के समक्ष उपस्थित होती है जिस कारण से माता-पिता को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है शास्त्रों में वर्णित "कात्यायनी देवी" का अनुष्ठान बड़ा ही अनुभूत व सिद्धप्रद है जनसाधारण की जानकारी व जनहित में इस मंत्र के अनुष्ठान की विधि में यहाँ बता रहा हूँ इसे नियम व श्रद्धापूर्वक करने या कराने से कन्या के विवाह में आने वाले विध्न/बाधाएं दूर हो जाती हैं व विवाह सकुशल सम्पन्न हो जाता है।
माँ कात्यायनी मंत्र व जप विधि