मूलांक 5 क्या कहता है आपका व्यक्तित्व
मूलांक 5 एक विचार प्रधान अंक है, जिसके धनी व्यक्ति नई से नई युक्तियां, नए से नए विचार एवं सर्वथा नूतन तर्कों से अनुप्राणित करते हैं, ऐसे व्यक्ति क्रियाशील रहते हैं, ये झुकते नही अपितु झुकाने पर विश्वास रखते हैं, दूसरों को बहुत जल्दी सम्मोहित कर लेना मूलांक 5 वाले व्यक्तियों के जीवन का सबसे बड़ा गुण होता है, कुछ ही क्षणों की बातचीत में ये दूसरों को अपना बना लेते हैं और उन्हें अपना घनिष्ठ मित्र भी बना लेते हैं, यात्राएं इनके जीवन का विशेष अंग होती है, परंतु ये अपने काम-काज में इतने अधिक व्यस्त रहते हैं कि चाह कर भी यात्राओं के लिए समय नही निकाल पाते हैं।
मूलांक 5 वाले व्यक्तियों का मस्तिष्क उर्वर तथा बुद्धि प्रखर होती है परंतु त्वरित निर्णय लेना इनका सबसे बड़ा गुण होता है, ये अपरिचित से अपरिचित व्यक्ति को देखते ही भाँप जाते हैं कि वह किस उद्देश्य से आया है और मुझसे क्या चाहता है और उसके लिए इन्हें क्या प्रतिक्रिया देनी है, इतनी जल्दी निर्णय ले लेना इनके मस्तिष्क की विशेषता कही जा सकती है, मूलांक 5 वाले व्यक्ति अपने आप को बहुत जल्दी ही हर स्थिति के अनुकूल बना लेते हैं, जैसी परिस्थिति होती है, उसी के अनुसार अपने आपको ढाल लेना इनकी सबसे बड़ी विशेषता कही जा सकती है, पूर्णतः एकाग्र होकर कार्य में जुट जाना इनकी दुसरीं सबसे बड़ी विशेषता होती है, मूलांक 5 वाले व्यक्ति जो भी कार्य हाथ में लेते हैं उसे तब तक नही छोड़ते जब तक कि वह कार्य पूर्णतः संपन्न न हो जाए, ऐसे व्यक्ति को जीवन में एक से अधिक आजीविका से द्रव्य प्राप्त होता है कहने का आशय यह है कि मूलांक 5 वाले के व्यक्तियों की आय का माध्यम एक से अधिक होता है, इनका मस्तिष्क मुख्यतः व्यापार प्रधान होता है तथा बालू के भी पैसे बना लेना इनके मस्तिष्क की सबसे बड़ी विशेषता होती है।