मूलांक 6: क्या कहता है आपका व्यक्तित्व
मूलांक 6 वाले व्यक्ति दीर्घायु, सबल, हंसमुख और दूसरों को सम्मोहित करने में निपुण होते हैं जितनी तेजी से मूलांक 6 वाले व्यक्ति दूसरों को सम्मोहित कर लेते हैं उतनी तेजी से अन्य किसी मूलांक के व्यक्ति नही कर सकते है, इस मूलांक के व्यक्ति यौवन-ज्वार से पूर्ण व रति क्रीड़ा में चतुर होते हैं, विपरीत लिंगी व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करने में ये निपुण होते हैं ये स्वभाव से मिलनसार व शीघ्र ही सबके साथ घुल-मिल जाने वाले होते हैं, कलाकार का हिर्दय एवं सौंदर्य वृत्ति इनमें जन्मजात होती है, अधिक से अधिक सुंदर बने रहना इनका स्वभाव होता है, अव्यवस्था, गंदगी एवं असभ्यता से इन्हें चिढ़ होती है, सुरुचिपूर्ण एवं सलीकेदार कपड़े पहनना एवं बन-ठनकर रहने की प्रवति होती है, भौतिक सुखों में पूर्णतयः आस्था रखते हुए ऐसे व्यक्ति जीवन का सही आनंद उठाते हैं।
मूलांक 6 वाले व्यक्ति धन का अभाव रहते हुए भी ये दिल खोलकर खर्च करते हैं साथ ही धन संचय करने में भी ये निपुण होते हैं और शीघ्र ही लोगों में लोकप्रिय हो जाते हैं तथा सांसारिक होते हुए भी हिर्दय से उदार व नीतिज्ञ होते हैं, दूसरों की प्रगति इन्हें सहन नही होती, यह स्पर्धा तो कभी-कभी हठ का भी रूप धारण कर लेती है जिससे इन्हें हानि भी उठानी पड़ती है, इनमे दूसरों को प्रभावित करने की अद्भुद क्षमता होती है तथा ये दूसरों से इस ढंग से बात करते हैं कि सामने वाला हां बोल देता है, इनका सुडौल व आकर्षक शरीर, नम्र वाणी, मोहक व्यक्तित्व तथा चेहरे की सौम्यता इन्हें सफलता देने में विशेष सहायक होती है।