मूलांक 8: क्या कहता है आपका व्यक्तित्व
अंक ज्योतिष में मूलांक 8 को "विश्वास का अंक" कहा गया है जिसका स्वामी शनि होता है अतः मूलांक 8 के व्यक्ति सहयोगी होते हैं जब तक ये किसी के मित्र और सहयोगी बने रहते हैं तब तक प्रत्येक रूप से उन्हें सहायता पहुँचाते है तथा उनके जीवन की ढाल बनकर रहते हैं और विशाल वट वृक्ष की भांति अपनी शीतल छाया से उन्हें सुख पहुँचाते रहते हैं, परंतु जब मूलांक 8 के व्यक्ति किसी पर क्रोधित हो जाते हैं या किसी से शत्रुता कर लेते हैं तब इनका रूप प्रचंड प्रभंजन की तरह हो जाता है और सभी प्रकार से आप उन्हें नष्ट करने पर तुल जाते हैं, मन में इस प्रकार से गाँठ बाँध लेते हैं कि अपने शत्रु को परास्त कर के ही दम लेते हैं, मूलांक 8 वालों के जीवन में बीच की स्थिति नही के बराबर ही होती है इन्हें जब लाभ होता है तो अत्यंत उच्च स्तर का होता है, परंतु जब हानि होती है तो वह भी सामान्य न होकर गर्त में गिरने जैसी होती है तथा इनका व्यक्तित्व कुछ ऐसा होता है कि ये उस प्रकार के झटके को आसानी से झेल लेते हैं।
मूलांक 8 वालों को फूहड़पन पसंद नही होता, अश्लील या गन्दा मजाक इनसे बिल्कुल भी नही सहा जाता, दिखावा करने में इन्हें कोई रुचि नही होती जो भी है, जैसा भी है, सबके सामने वैसे ही रहते हैं ये किसी भी बात को गोपनीय रखने का प्रयास भी नही करते हैं, यह आपका ही सबल-सजग व्यक्तित्व है कि इतने उतार-चढ़ाव देखकर भी नही टूटते हैं, इनका व्यक्तित्व सही शब्दों में लचीला होता है जो कि हर परिस्थिति के अनुसार अपने आप को ढाल लेने की क्षमता रखता है, अंदर से मूलांक 8 वाले व्यक्ति सेवाभावी होते हैं इनके मन में करुणा भरी रहती है तथा इनके विचारों में शांति का संदेश रहता है, दूसरे लोगों को यथासंभव प्रसन्न बनाए रखना या दूसरों की सेवा करते रहना इनका लक्ष्य होता है, मूलांक 8 वालों का स्वभाव कुछ इस तरह का होता है कि ये जिस किसी कार्य में लग जाते हैं तो एक भूत की तरह उस पर पिल पड़ते हैं और अंततः उसमें सफल भी हो जाते हैं।