मूलांक 9: क्या कहता है आपका व्यक्तित्व
Radix-9
मूलांक 9 के व्यक्ति साहसी होते हैं शारीरिक रूप से भी और मानसिक रूप से भी इनका साहस कभी-कभी इतना अधिक बढ़ जाता है कि दुस्साहस का रूप धारण कर लेता है और कभी-कभी तो यह दुस्साहस अनर्थ भी करा देता है, परंतु ये न तो पदच्युत होते हैं और न ही भयभीत, मूलांक 9 के व्यक्ति अतुल साहसी, दृढ़निश्चयी एवं वीर होते हैं और चुनौती भरे कार्यों से अपना नाम अमर कर देते हैं, ये अपने वचन के पक्के होते हैं अगर ये दिल से किसी को वचन दे दें तो फिर मरते दम तक उस वचन को निभाते हैं, यद्दपि ऐसे व्यक्ति ऊपर से प्रचंड, कठोर होते हैं किंतु भीतर से बहुत ही कोमल होते हैं और अनुशासन को सर्वोपरि मानते हैं जिस किसी कार्य पर अपनी स्वीकृति दे देते हैं उसे पूरा कर के ही चैन लेते हैं।
Secrets of radix 9
मूलांक 9 वालों का प्रधान ग्रह मंगल है, जो युद्ध का देवता है अतः मूलांक 9 वाले व्यक्ति हारकर, परास्त होकर या नीचा देखकर बैठने वालों में से नही होते हैं और न धीरे-धीरे धुंआ छोड़ती हुई लकड़ी की तरह जीवन व्यतीत करने पर विश्वास करते हैं अपितु बारूद की तरह भभककर जीना और जलाना जानते हैं, जो क्षण भर के लिए ही सही पर उस क्षण में ही दुनिया को चकाचौंध कर देने में विश्वास रखते हैं, इनके गृहस्थ जीवन में न्यूनाधिक रूप से विपरीतता ही बनी रहती है फलस्वरूप बात-बात में झल्ला उठना, क्रोधित हो जाना आदि भी संभव होता है अतः ऐसे व्यक्ति यदि अपने आप पर पूर्ण नियंत्रण रखें तो निश्चय ही सफल, उन्नत एवं श्रेष्ठ बन सकते हैं।