धनु लग्न वालों के लिए फरवरी 2020 कैसा रहेगा:-
धनु लग्न वालों के लिए फरवरी 2020 सामान्य रहेगा पिछले ढाई वर्ष से लग्न पर से शनि के गोचर ने आपको अकेलापन अनुभव कराया, जो लोग विवाह योग्य हो गए थे उनके विवाह में काफी समस्या आ रही थी किन्तु फरवरी 2020 में इन सब से राहत मिलेगी, 24 जनवरी से शनि आपके लग्न को छोड़कर दूसरे भाव से गोचर कर रहे हैं जिस कारण से आपको काफी राहत मिलेगी, नौकरी में भी जो दिक्कतें आ रही थी उनसे राहत मिलेगी, लग्न से गुरु का गोचर आपके विवाह के योग बनाएगा, इस माह की शुरुवात में द्वादश भाव से मंगल का गोचर रहेगा जिस कारण से यात्राएं होंगी, शैया सुख में कमी रहेगी, जीवनसाथी से विवाद हो सकता है, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी किन्तु 8 फरवरी को मंगल गोचर बदलकर आपके लग्न में आ जाएंगे जहाँ गुरु व केतु पहले से युत है अतः क्रोध पर नियंत्रण रखें क्योंकि दो गर्म ग्रह मंगल व केतु आपके लग्न से गोचर करेंगे, यदि आपकी संतान है तो उनकी युति होगी, जिनका विवाह हो गया है व संतान की चाह रखते हैं उन्हें संतान सुख प्राप्त होगा, बुद्धि-विवेक से उन्नति करेंगे, सीनियर आपके काम से खुश रहेंगे, स्वास्थ्य का ख्याल रखें क्योंकि आपकी कुंडली में मंगल व्ययेश भी होता है व्यय भाव के स्वामी का लग्न में बैठना स्वास्थ्य की समस्या दे सकता है साथ ही मंगल की दृष्टि अष्टम भाव पर अपनी नीच राशि कर्क पर रहेगी अतः जिनको रक्त जनित कोई बीमारी हो या जिनकी आयु 55-60 के ऊपर हो वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।
3 फरवरी को शुक्र गोचर बदलकर आपके चतुर्थ भाव में अपनी उच्च राशि मीन से गोचर करेंगे फल स्वरूप माता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, आय की वृद्धि होगी किन्तु दूसरे भाव से शनि का गोचर धन अधिक खर्च कराएगा, चतुर्थ भाव से शुक्र का गोचर घर में खुशियों का माहौल बनाएगा, कोई अच्छी खबर मिल सकती है, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, विवाह के योग बनेंगे, 13 फरवरी को सूर्य गोचर बदलकर कुंभ राशि में आ जाएंगे फलस्वरूप भाग्य का पूर्ण सहयोग मिलेगा, मेहनत अधिक करनी पड़ेगी और उस मेहनत का आपको पूर्ण फल भी प्राप्त होगा, यदि आपके छोटे भाई भाई-बहन हैं तो उनकी उन्नति होगी किन्तु उनसे कुछ वैचारिक मतभेद भी संभव रहेगा, पिता की उन्नति होगी व पिता से संबंध भी मधुर होंगे, धार्मिक यात्रा हो सकती है।
लग्न पर से गुरु व केतु का गोचर आपको अध्यात्म का झुकाव अध्यात्म की ओर बढ़ाएगा, जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें क्योंकि सप्तम से राहु का गोचर रहेगा जिस पर मंगल की सीधी दृष्टि रहेगी जिससे सर्जरी के योग बनेंगे चूँकि गुरु भी सप्तम भाव को देखेगा तो उतनी बड़ी समस्या नही होगी, वाहन सावधानी से चलाएं, कुल मिलाकर धनु लग्न वालों के लिए फरवरी 2020 सामान्य रहेगा माह की शुरुवात में कुछ तनाव की स्थिति बनेगी किन्तु 8 फरवरी के बाद से स्थितियाँ सुधरने लगेगी, क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखें, मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे, घर में कोई शुभ कार्य हो सकता है, विवाह के लिए कहीं बात चल सकती है, जब भी चन्द्र 6, 8, 12 से गोचर करेंगे तब सावधानी बरतें और तनाव लेने बचें, मेरे अनुसार यदि धनु लग्न के व्यक्ति मधुराष्टम व गणेश संकटनाशन स्तोत्र का पाठ करें तो शुभ रहेगा।