धनु लग्न वालों के लिए वर्ष 2020 कैसा रहेगा:-
धनु लग्न वालों के लिए वर्ष 2020 सामान्य रहेगा लग्न से गुरु का गोचर शुभ रहेगा, वर्ष 2019 में व्यय भाव से गुरु व लग्न से शनि का गोचर होने के कारण से कार्यक्षेत्र में जो संघर्ष करना पड़ा उससे राहत मिलेगी व अब उस संघर्ष का फल प्राप्त होगा, वर्ष 2020 में लग्न से गुरु का गोचर स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहेगा, लग्न से दो मोक्ष कारक ग्रह गुरु व केतु का गोचर अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ाएगा।
लग्न से गोचर कर रहे गुरु की पंचम दृष्टि पंचम भाव पर रहेगी, पंचम भाव से विद्या, संतान, प्रेम का विचार किया जाता है अतः जिनका विवाह हो गया है और संतान की चाह रखते हैं उनके लिए यह अच्छा समय है संतान प्राप्ति के योग बनेंगे, विद्यार्थियों के लिए भी अच्छा समय है जिनकी पढ़ाई किसी कारण से अधूरी रह गयी थी उनके लिए अपनी पढ़ाई शुरू करने का यह अच्छा समय है, संतान के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा व उनकी उन्नति होगी, संतान का सहयोग प्राप्त होगा, यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो अपने प्रेम का इजहार करने के लिए यह अच्छा समय साबित होगा, गुरु की सप्तम दृष्टि सप्तम भाव पर है अतः जो लोग विवाह योग्य हो गए है और उनका विवाह नही हुआ है उनके विवाह के योग बनेंगे, नौकरी में उन्नति होगी, नए मित्र बनेंगे किन्तु सप्तम भाव से राहु का गोचर दाम्पत्य सुख में कुछ कमी करेगा जिस कारण से तनाव की स्थिति बनेगी, गुरु की नवम दृष्टि भाग्य भाव पर होने से भाग्य की वृद्धि होगी व भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, धर्म कार्य में रुझान बड़ेगा, घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं।
29 मार्च 2020 को गुरु गोचर बदलकर मकर राशि में जाएंगे जहाँ खुद की राशि से गोचर कर रहे शनि से युति कर के नीचभंग राजयोग बनाएंगे जिस कारण से कुटुंब की वृद्धि होगी, शत्रुओ पर विजय प्राप्त होगी, यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो 29 मार्च से 30 जून के समय बेहद शुभ है इस अवसर का लाभ उठाएं, स्वास्थ्य में सुधार होगा, व्यापारियों के लिए अच्छा समय साबित होगा, यदि आप बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं मुख्यतः कम्युनिकेशन से जुड़ा हुआ तो यह अच्छा अवसर है, नौकरी पेशा लोगों के प्रमोशन की संभावनाएं बनेंगी, किसी उच्च स्तर के अधिकारी से मुलाकात हो सकती है, पिता की उन्नति होगी, पिता का सहयोग प्राप्त होगा।
24 जनवरी को शनि मकर राशि से गोचर करेंगे धन भाव से शनि का गोचर शुभ नही होता किन्तु ग्रंथकारों का मत है कि क्रूर से क्रूर ग्रह भी अपने भाव की रक्षा करते हैं अतः दूसरे भसव से गोचरस्थ शनि ज्यादा हानिकारक नही रहेगा फिर भी थोड़ा सतर्क रहें, कुटुंब से मतभेद हो सकता है, पशु, वाहन, हथियार से सावधान रहें, जोड़ो, पैर, कमर में दर्द की शिकायत हो सकती है जिनकी उम्र 55-60 के ऊपर है उन्हें विशेष ध्यान रखना चाहिए, आमदनी में वृद्धि होगी, बड़े भाई-बहन यदि है तो उनका सहयोग मिलेगा व उनकी भी उन्नति होगी, माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
कुल मिलाकर धनु लग्न वालों के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा जिसमें उनको मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा, नजर दोष हो सकता है मेरे अनुसार यदि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर तेल का दीपक अर्पित कर शनि स्तोत्र का पाठ करे, रुद्राक्ष धारण करें व अमावस्या के दिन नारियल बहते पानी में प्रवाहित करें तो शुभ रहेगा।
बाकी कौन सा महीना आपके लिए कैसा रहेगा और उस महीने में कौन सा दिन आपके लिए शुभ है व कौन सा अशुभ इसके लिए मैं हर महीने गोचरफल लिखूँगा अतः आप सभी जुड़े रहें व अपना अनुभव भी समय के साथ साझा करते रहें।
जय श्री राम।
Astrologer:- Pooshark Jetly
Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope)
9919367470