वार्षिक राशिफल 2023: जानिए, सिंह लग्न व सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
वार्षिक राशिफल 2023 सिंह राशि व सिंह लग्न
ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार सिंह लग्न व सिंह राशि वालों के लिए वर्ष 2023 सामान्य रूप से शुभ रहेगा वर्ष के आरंभ में शनि का षष्ठ स्थान से गोचर रहेगा साथ ही गुरु भी अष्टम स्थान में रहेंगे जिस कारण से पिछले काफी समय से चली आ रही झंझटें कुछ हद तक कम होंगी व खर्चों में वृद्धि के साथ यात्रा के भी योग रहेंगे, स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहें, जनवरी के मध्य भाग से परिस्थितियों में कुछ बदलाव आने शुरू होंगे और 19 फरवरी को शनि गोचर बदलकर आपके लिए शुभ हो जाएंगे साथ ही 19 अप्रैल से गुरु भी आपके भाग्य स्थान में आ जाएंगे जो लोग विवाह योग्य हो गए हैं उनके विवाह हेतु अच्छा रिश्ता मिलने के योग रहेंगे, विद्यार्थियों व प्रेमियों के लिए भी वर्ष 2023 शुभ रहेगा साथ ही गुरु की लग्न पर दृष्टि रहने के कारण से जीवन में कुछ स्थिरता आएगी, 19 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक भाग्य स्थान पर राहु व गुरु की युति और शनि की दृष्टि रहने के कारण से भाग्य से समय-समय पर कुछ असंतोष रहेगा निम्न वर्ग के व्यक्तियों जैसे नौकर, भिखारी या कुष्ठ रोगियों को शनिवार के दिन नकमीन युक्त पदार्थ दान करना शुभ रहेगा, 30 अक्टूबर को राहु गोचर बदलकर आपके अष्टम स्थान में आ जाएंगे जिससे राहु-गुरु का संबंध हटने से भाग्य का कुछ सहारा प्राप्त होगा किंतु शनि की भाग्य स्थान पर नीच राशि में दृष्टि रहने के कारण से कुछ अधिक प्रयास से बड़ी सफलता प्राप्ति के योग बनेंगे, क्रोध पर थोड़ा नियंत्रण रखना शुभ रहेगा, शनि और गुरु दोनों की लग्न स्थान में दृष्टि रहने के कारण से आपके अंदर स्वाभिमान की कुछ अधिकता रह सकती है अतः व्यर्थ विवाद में पड़ने से बचें।
To Read In English Click Hereज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार 1 जनवरी से 15 जनवरी, 8 अप्रैल से 9 मई और 16 दिसंबर से 14 जनवरी 2024 का समय विद्यार्थियों व प्रेमियों के लिए बहुत शुभ रहेगा व प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी किंतु राहु की दृष्टि भी पंचम स्थान पर होने के कारण से कुछ गलतफहमियों के कारण से प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव रह सकता है व 10 मई से 10 जून तक गुरु और राहु अंशों में बहुत करीब रहेंगे अतः यह समय सिंह लग्न वालों के लिए थोड़ा तनावपूर्ण रहने के योग हैं, लोगों पर अधिक विश्वास करने से बचें धोखा मिलने के योग रहेंगे साथ ही प्रेमियों के मध्य भी कुछ विवादपूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती है व कुछ मौकों पर अलगाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है, गर्भवती महिलाएं इस समय में स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहें तो अधिक शुभ रहेगा, 15 जून से 16 जुलाई और 16 सितंबर से 18 अक्टूबर का समय सिंह लग्न व सिंह राशि वालों के आर्थिक स्थिति के लिहाज से शुभ रहेगा, जो लोग लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे उनके प्रमोशन के योग रहेंगे, बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, यदि आपकी पढ़ाई पूर्व में किसी कारण से रुक गयी थी तो यह समय अपनी शिक्षा को पुनः शुरू करने के लिए अप्रैल के बाद का समय बहुत शुभ रहेगा।
सिंह राशिफल