वृश्चिक लग्न वालों के लिए फरवरी 2020 कैसा रहेगा:-
वृश्चिक लग्न वालों के लिए फरवरी 2020 काफी अच्छा रहेगा पिछले ढाई वर्ष से शनि का धन स्थान से गोचर आपके लिए बहुत संघर्ष पूर्ण स्थिति पैदा करता रहा, धन संचय में बहुत कठिनाई आयी अब उन सभी से राहत मिलेगी 24 जनवरी 2020 से शनि का धन स्थान को छोड़कर तीसरे भाव में आना धन के नए स्त्रोत बनाएगा क्योंकि तीसरा भाव ऐसा भाव है जहाँ से शनि की शुभ यात्रा शुरू होती है अतः आप अपने कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करेंगे, छोटे भाई-बहन यदि हैं तो फरवरी 2020 उनके लिए भी अच्छा रहेगा, धन भाव में आया हुआ गुरु उन्नति के नए मार्ग खोलेगा, माह की शुरुवात में बुध व शुक्र का चतुर्थ भाव से गोचर पारिवारिक शांति का अनुभव कराएगा, जो लोग नया वाहन खरीदना चाहते हैं उनको फरवरी 2020 नए वाहन का सुख प्राप्त होगा।
3 फरवरी 2020 को शुक्र गोचर बदलकर पंचम भाव में अपनी उच्च राशि से गोचर करेंगे जो कि बेहद शुभ रहेगा सप्तमेश का पंचम भाव से गोचर आपके जीवनसाथी के साथ संबंधों को मजबूत करेगा, प्रेमियों के लिए भी यह समय काफी अच्छा रहेगा, यदि आपकी कोई कन्या संतान है तो उसकी उन्नति होगी व उसके विवाह की बात कहीं चल सकती है, यात्राओं पर धन व्यय होगा।
फरवरी 2020 की शुरुवात में मंगल आपके लग्न से गोचर करेंगे लग्नेश का लग्न से गोचर नौकरी पेशा लोगों के लिए काफी अच्छा रहेगा, उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे, जीवनसाथी से कुछ विवाद संभव रहेगा क्योंकि मंगल गर्म ग्रह है और गर्म ग्रह आपके लग्न अर्थात मस्तिष्क पर बैठा है तो क्रोध की अधिकता रहेगी, लग्न से गोचरस्थ मंगल की अष्टम दृष्टि अष्टम भाव पर है जहाँ राहु पहले से ही गोचर कर रहे हैं अतः परिवार में किसी की सर्जरी हो सकती है, वाहन सावधानी से चलाएं, मन शांत रखें आपका लग्नेश ही आपका षष्ठेश भी है आप का क्रोध ही आपका सबसे बड़ा शत्रु है अतः क्रोध पर नियंत्रण रखें, 8 फरवरी 2020 को मंगल गोचर बदलकर आपके धन स्थान में आ जाएंगे जो कि बेहद शुभ रहेगा इस दौरान बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त होगी, आय की वृद्धि होगी, नया कारोबार शुरू हो सकता है, विद्यार्थियों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा, मंगल की अष्टम दृष्टि भाग्य स्थान पर अपनी नीच राशि कर्क पर होगी जिस कारण से भाग्य का पूर्ण सहयोग नही मिल सकेगा और मेहनत अधिक करनी होगी फिर भी किन्तु आपका काम-धंधा अच्छा चलेगा क्योंकि धन स्थान से गोचर कर रहे गुरु की दृष्टि कर्म स्थान पर रहेगी अतः आप जितनी मेहनत करेंगे उसका पूर्ण फल आपको प्राप्त होगा।
13 फरवरी 2020 को सूर्य भी गोचर बदलकर आपके चतुर्थ स्थान में आ जाएंगे अतः उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे और इस दौरान नौकरी परिवर्तन या प्रमोशन की उम्मीदें काफी अच्छी रहेंगी क्योंकि धनेश व कर्मेश दोनों की दृष्टि कर्म भाव पर रहेगी जो लोग बैंकिंग, एकाउंटिंग, फाइनेंस से जुड़ा हुआ काम करते हैं उनके लिए 13 फरवरी से समय बहुत ही अच्छा रहेगा, अच्छी उन्नति होगी, पिता की भी उन्नति होगी व पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, ससुराल पक्ष से कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
कुल मिलाकर वृश्चिक लग्न वालों के लिए फरवरी 2020 काफी अच्छा रहेगा, उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे, प्रमोशन या नौकरी परिवर्तन के योग बनेंगे, विदेश यात्रा हो सकती है, जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे, प्रेमियों के लिए अच्छा समय रहेगा, पिता की उन्नति होगी व पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, वाणी व क्रोध पर नियंत्रण रखें, आय में वृद्धि होगी, अष्टम का राहु उदर व गले की समस्या दे सकता है यदि आप महिला हैं तो गुप्तांग से जुड़ी कोई समस्या रह सकती है, 8 से 12 व 21 से 24 तारीख को थोड़ा सावधान रहें धन अधिक व्यय होगा, लोगों से विवाद अधिक होंगे, तनाव की स्थितियां बनेंगी मेरे अनुसार यदि वृश्चिक लग्न के व्यक्ति अमावस्या के दिन बहते पानी में नारियल प्रवाहित करें व सुंदरकांड या विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें तो बेहद शुभ रहेगा।