मकर संक्रांति 2023 इस बार बन रहे विशेष संयोग--Astrology Sutras
मकर संक्रांति 2023 इस बार बन रहे विशेष संयोग
वैदिक संस्कृति में सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे मकर की सक्रांति कहा जाता है सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास का समापन व मांगलिक कार्यक्रमों का आरंभ हो जाता है, वर्ष 2023 में सूर्य 14 जनवरी की मध्य रात्रि ०३:०१ पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे व 15 जनवरी को मकर सक्रांति का पर्व मनाया जाएगा ज्योतिर्विद पूषार्क जेतली जी के अनुसार मकर संक्रांति के दिन स्नान-दान, पूजा-पाठ व तिल खाने की परंपरा है साथ ही इस दिन खिचड़ी खाने व दान करने का भी विशेष महत्व होता है साथ ही मकर संक्रांति के दिन ही सूर्य उत्तरायण होते हैं साथ ही मकर संक्रांति के दिन ऊर्जा का प्रवाह होता है साथ ही ऋतुओं में भी परिवर्तन होता है एवं इसी के साथ बसंत आगमन शुरू हो जाता है।.
To Read In English Click Hereमकर संक्रांति शुभ मुहर्त्त:- 14 जनवरी 2023 की मध्य रात्रि ०३:०१ पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे जहाँ शुक्र व शनि ग्रह पहले से ही गोचर कर रहे होंगे जो कि शुभ रहेगा साथ ही इस दिन इस वर्ष मकर संक्रांति पर पुण्यकाल का आरंभ प्रातः ०६:४२ से शुरू होकर सायं ०५:१८ तक रहेगा। जय श्री राम। Astrologer:- Pooshark Jetly Astrology Sutras (Astro Walk Of Hope) Mobile:- 7007245896, 9919367470